बीयर देकर खरीद लेते... रिकी पोंटिंग ने सुनाया 10 करोड़ में बिके स्पेंसर जॉनसन का किस्सा
punjabkesari.in Thursday, Dec 21, 2023 - 09:52 PM (IST)
खेल डैस्क : बिग बैश लीग में कमेंट्री कर रहे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बीते दिनों हुई आईपीएल ऑक्शन के दौरान गुजरात टाइटंस द्वारा खरीदे गए युवा गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन का एक किस्सा सुनाया है। पोंटिंग ने कमेंट्री के दौरान स्पेंसर के साथ हुई हालिया बातचीत का उल्लेख करते हुए कहा कि जब मैं उनसे मिला तो वह खुश था। मैंने उसे बड़े रकम पर आईपीएल पर जाने बाबत कुछ बातें कहीं। इसी बीच स्पेंसर ने जो कहा वो मजेदार था। स्पेंसर बोले- मुझपर भरोसा जताया गया। सच में मैं खुश हूं। वह अगर मुझे कुछ बीयर भी ऑफर कर देते तो भी मैं चला जाता। देखें वीडियो-
Spencer Johnson told Ricky Ponting he owes him a couple of beers for all the bids at the IPL auction 😂 pic.twitter.com/WOCqwwXDTE
— 7Cricket (@7Cricket) December 21, 2023
इससे पहले गुजरात टाइटन्स में सिलेक्शन होने पर स्पेंसर जॉनसन ने कहा था कि जितना यह अधिक समय तक चला, मुझे लगा मैं उम्मीद खो रहा था। लेकिन दिन के अंत में मैं उस स्थिति में था जहां मैं नीलामी में था। पिछले साल मैं यहां नहीं था लेकिन इस बार था। इसलिए जो कुछ भी हुआ वह होने वाला था। बता दें कि आईपीएल 2024 से पहले छोटी नीलामी में सिर्फ 30 विदेशी प्लेयरों के लिए स्थान बचे थे। 28 वर्षीय तेज गेंदबाज को लगता था कि शायद उन्हें मौका नहीं मिलेगा। लेकिन वह अंततः मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और झाय रिचर्डसन जैसे खिलाड़ियों में शामिल हो गए, जिन्होंने ऑक्शन में मोटी रकम लेने में सफलता हासिल की।
ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने खरीदे यह प्लेयर
स्पेंसर जॉनसन, ऑस्ट्रेलिया 10 करोड़
शाहरूख खान, भारत 7.4 करोड़
उमेश यादव, भारत 5.8 करोड़
रॉबिन मिंज, भारत 3.60 करोड़
सुशांत मिश्रा, भारत 2.20 करोड़
कार्तिक त्यागी, भारत 60 लाख
अजमतुल्लाह उमरजई, अफगानिस्तान 50 लाख
मानव सुथार, भारत 20 लाख