मैं अपनी रणनीति पर अडिग रहा : बुमराह

punjabkesari.in Thursday, May 17, 2018 - 01:20 PM (IST)

मुबई: किंग्स इलेवन पंजाब पर मिली जीत के बाद मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि लोकेश राहुल जैसे फार्म में चल रहे बल्लेबाजों के खिलाफ स्पष्ट रणनीति बनाने और उस पर अमल करने का उन्हें फायदा मिला।

बुमराह ने तीन अहम विकेट लिए जिसकी बदौलत यह मैच जीतकर मुंबई ने प्लेआफ में प्रवेश की उम्मीदें कायम रखी है। मैच के बाद उसने कहा ,‘‘ गेंदबाजी करते समय स्पष्ट रणनीति बनाना बेहद जरूरी है। मैने वह बनाई और उस पर अमल किया लिहाजा उसका फायदा मिला।’’ बुमराह ने कहा ,‘‘ हमें पता है कि राहुल बेहतरीन फार्म में है । गेंदबाजों की बैठक में हम सभी बल्लेबाजों पर बात करते हैं।

हम दूसरी पारी में गेंदबाजी कर रहे थे और मैने गेंदबाजी कोच शेन बांड तथा मेंटर लसिथ मलिंगा से बात की ।’’ राहुल 64 गेंद में 94 रन बनाकर टीम को जीत के करीब ले जा रहे थे लेकिन बुमराह ने 19वें ओवर में उन्हें आउट किया जब 20 रन की जरूरत थी। बुमराह ने कहा ,‘‘ मैं इस पर फोकस नहीं कर रहा था कि कौन डरा हुआ है और कौन नहीं। मेरा फोकस बस इतना था कि मुझे क्या करना है। मैने अपना ध्यान भटकने नहीं दिया। कई बार स्पष्ट रणनीति रखने का फायदा मिलता है और कई बार नहीं।’’ 

Punjab Kesari