गेंदबाजी कोच ने की साहा की तारीफ, बताया मुंबई टेस्ट में खेलेंगे या नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Dec 01, 2021 - 03:35 PM (IST)

मुंबई : भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने बुधवार को कहा कि टीम प्रबंधन रिधिमान साहा की उपलब्धता को लेकर शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के आसपास फैसला लेगा। म्हाम्ब्रे ने कहा कि फिजियो मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान विराट कोहली से लगातार संपर्क में है। मैच के पास आने पर उसकी स्थिति देखकर फैसला लिया जाएगा। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में पहले टेस्ट में गले में जकड़न के कारण साहा पांचवें दिन मैदान पर नहीं उतर सके थे। उनकी जगह के एस भरत ने विकेटकीपिंग की। साहा ने दूसरी पारी में नाबाद 61 रन बनाकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था जबकि एक समय पांच विकेट 51 रन पर गिर गए थे। म्हाम्ब्रे ने उनकी पारी की तारीफ करते हुए कहा कि उसकी स्थिति को देखते हुए यह शानदार पारी थी। उसे दर्द हो रहा था लेकिन उसने कहा कि वह खेलेगा । उसने टीम के लिये शानदार प्रदर्शन किया जिसे देखकर अच्छा लगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News

Recommended News