BPL में खिलाड़ी शर्मसार : बस ड्राइवर ने बकाया न मिलने पर खिलाड़ियों के किट बैग किए जब्त
punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 07:02 PM (IST)
खेल डैस्क : बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2025) में बस ड्राइवर ने बकाया न मिलने पर दरबार राजशाही फ्रेंचाइजी के क्रिकेटरों के किट बैग जब्त कर लिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रेंचाइजी प्रबंधन ने अभी तक अपने विदेशी खिलाड़ियों और कर्मियों की होटल फीस भी नहीं दी है जिसके कारण वह होटल में ही फंसी हुई है। वहीं, राजशाही टीम के मालिक शफीक रहमान का कहना है कि विदेशी खिलाड़ियों की वापसी के लिए टिकटों की व्यवस्था की गई थी। लेकिन बकाया जमा करने में विफलता के कारण टिकट कैंसिल हो गई। इसे जल्द क्लियर करवाया जाएगा। वहीं, टीम के विदेशी खिलाड़ियों का आरोप है कि वह टीम प्रबंधन से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वहां से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
मोहम्मद हारिस (पाकिस्तान), आफताब आलम (अफगानिस्तान), मार्क डेयाल (वेस्टइंडीज), रयान बर्ल (जिम्बाब्वे) और मिगुएल कमिंस (वेस्टइंडीज) सभी अपने भुगतान के कुछ हिस्से का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि टीम मालिकों ने वादा किया था कि वे भुगतान चुका देंगे। इस बीच स्थानीय क्रिकेटर के लिए एक और मुसीबत खड़ी हो गई जब बस ड्राइवर ने उनकी किट देने से इंकार कर दिया। ड्राइवर ने बकाया वापसी के कारण यह कदम उठाया था।
राजशाही के बस चालक मोहम्मद बाबुल ने टीम होटल के सामने संवाददाताओं से कहा कि यह अफसोस और शर्म की बात है। अगर उन्होंने हमें भुगतान किया होता, तो हम खिलाड़ियों को किट बैग वापस दे देते। अब तक मैंने अपना मुंह नहीं खोला है, लेकिन अब मैं कह रहा हूं कि अगर वे हमारा भुगतान कर दें तो हम उन्हें किट लौटा देंगे। स्थानीय और विदेशी क्रिकेटरों के किट बैग बस में हैं, लेकिन मैं उन्हें नहीं दे सकता क्योंकि हमारे पारिश्रमिक का एक बड़ा हिस्सा अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। बता दें कि दरबार राजशाही का बीपीएल 2025 में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। वह प्लेऑफ में पहुंचने में असफल रही। वे 12 मैचों में से केवल 6 जीत के साथ 5वें स्थान पर रहे।
मंत्रालय फ्रेंचाइजी मालिक को दिया आदेश
मामला बढ़ता देख बांग्लादेश के खेल मंत्रालय ने कहा कि दरबार राजशाही के मालिक शफीकुर रहमान ने 10 फरवरी तक टीम के खिलाड़ियों का बकाया चुकाने की बात कही है। रहमान ने पहले 2 फरवरी का वक्त मांगा था। मंत्रालय ने बीसीबी द्वारा आयोजित टूर्नामेंट संबंधी एक प्रेस बयान जारी करते कहा कि उन्होंने (रहमान ने) अपनी गलती स्वीकार कर ली है और टीम का सारा बकाया 3, 7 और 10 फरवरी को 25-25 प्रतिशत की तीन किश्तों में चुकाने का वादा किया। विज्ञप्ति में कहा गया- उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम से जुड़े सभी लोग प्रत्येक किस्त में उनका भुगतान भी प्राप्त होगा। अन्यथा उनके खिलाफ जो भी जरूरी कानूनी कार्रवाई होगी वो की जाएगी।