ब्रैड हॉग ने माना, यह बल्लेबाज तोड़ सकता है सचिन के 100 शतकों का रिकार्ड

punjabkesari.in Sunday, Jul 05, 2020 - 05:54 PM (IST)

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग का मानना है कि महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकाॅर्ड भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली तोड़ सकते हैं। इस बात का दावा उन्हें अपने यूट्यूब चैनल पर एक सवाल का जवाब देते हुए किया है। 

एक प्रशंसक ने हाॅग से यूट्यूब चैनल पर पूछा कि क्या कोहली सचिन के रिकाॅर्ड को तोड़ सकते हैं। इस जवाब में हाॅग ने कहा, हां, बिल्कुल। वह कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सचिन ने जब क्रिकेट शुरू की थी तब के मुकाबले आज फिटनेस स्तर काफी अच्छा है। 

उन्होंने कहा, साथ ही आज के समय में उन्हें बेहतरीन ट्रेनरों से काफी मदद मिलती है। उनके पास फिजियो और डॉक्टर है। कुछ भी होता है लोग उससे तुरंत छुटकारा पा लेते हैं। उन्होंने कहा, इसलिए खिलाड़ी ज्यादा मैच नहीं छोड़ते और इस समय ज्यादा क्रिकेट हो रही है। इसलिए हां वह रिकार्ड तोड़ सकते हैं। 

गौर हो कि सचिन ने अपने करियर में वनडे में 51 और टेस्ट में 49 शतक लगाए हैं। वहीं कोहली की बात की जाए तो उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक बना लिए हैं जिसमें वनडे में 43 और टेस्ट में 27 शतक है। 

Sanjeev

Related News

Duleep Trophy : मुशीर खान दोहरे शतक से चूके, पर तोड़ गए लीजेंड सचिन का यह रिकॉर्ड

ब्रैड हॉग ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11 चुनी, इसे रखा बाहर

उनके नाम 5 शतक हैं, धोनी ने 90 टेस्ट में 4 शतक लगाए थे : पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को चेताया

हमारे बल्लेबाज किसी भी तरह के स्पिन आक्रमण का सामना करने में सक्षम: गंभीर

क्रिकेट में शराब की लत के कारण बर्बाद हुए 3 के करियर, सचिन के दोस्त भी शामिल

बांग्लादेश, न्यूजीलैंड सीरीज में Virat Kohli बड़े शतक बनाएंगे : पाक दिग्गज

KCL : विष्णु विनोद 17 छक्के उड़ाए, 32 गेंद में ठोका शतक

बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का अभ्यास, कोहली ने की लंबी बल्लेबाजी

लंदन टेस्ट जीतकर बोले कप्तान धनंजय, श्रीलंका का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है निसांका

‘IPL में 130 रुपये में भी नहीं बिकेगा’ – यूट्यूबर ने पाकिस्तान के बल्लेबाज का उड़ाया मजाक