ब्राजील ने कोलंबिया को 1-0 से हराकर कतर विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया

punjabkesari.in Friday, Nov 12, 2021 - 05:21 PM (IST)

साओ पाउलो : लुकास पैक्वेटा के गोल के दम पर ब्राजील ने कोलंबिया को 1-0 से हराकर कतर में अगले साल खेले जाने वाले फुटबॉल विश्व कप का टिकट पक्का कर लिया। पैक्वेटा ने गुरुवार रात को खेले गए मैच के 72वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई, जो आखिरी सीटी बजने के बाद निर्णायक साबित हुआ। टीम की 12 मैचों में यह 11वीं जीत है। दक्षिण अमेरिका की फुटबॉल निकाय कोनमेबोल ने बताया कि ब्राजील इस क्षेत्र से विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम है।

क्षेत्रीय क्वालीफायर (दक्षिण अमेरिकी) की शीर्ष चार टीमें फीफा विश्व कप के लिए सीधे तौर पर क्वालीफाई करेंगी और ब्राजील की टीम तालिका में चौथे स्थान पर काबिज चिली से 18 अंक आगे है। चिली के सिर्फ पांच मैच बचे है और वह इसमें अधिकतम 15 अंक ही हासिल कर सकता है। ब्राजील के कोच टिटे के लिए यह 50वीं जीत हैं। उनके कोच रहते टीम ने 12 मुकाबले ड्रॉ खेले है जबकि पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। गुरुवार को अन्य मैचों में तीसरे स्थान पर काबिज इक्वाडोर ने वेनेजुएला को और चिली ने पराग्वे को एक समान 1-0 के अंतर से हराया। पेरू ने बोलिविया को 3-0 से हराया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News