बायो बबल से खिलाड़ियों पर पड़ रहा मानसिक दबाव, टी20 विश्व कप से पहले ब्रेक जरूरी : रिजवान

punjabkesari.in Friday, Aug 20, 2021 - 01:30 PM (IST)

कराची : पाकिस्तान के टेस्ट उप-कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा कि बायो बबल में रहने से खिलाड़ियों पर मानसिक दबाव बढ़ रहा है और आगामी टी20 विश्व कप से पहले उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक की जरूरत है। 

रिजवान ने गुरूवार को वर्चुअल सत्र में कहा, ‘हर समय बायो बबल में रहना आसान नहीं है। हम पिछले एक साल से अधिक समय से काफी क्रिकेट खेल रहे हैं। हमारे लिए यह अच्छा है लेकिन इससे खिलाड़ियों पर मानसिक दबाव बढ़ रहा है।' उन्होंने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों को 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होने वाले विश्व कप से पहले तरोताजा होने की जरूरत है। 

पाकिस्तानी टीम के करीबी सूत्रों ने बताया कि मुख्य कोच मिसबाह उल हक और मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने कप्तान बाबर आजम, रिजवान, तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हसन अली को श्रीलंका में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे श्रृंखला में आराम देने पर बात की है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान बोर्ड इस सप्ताह तीन मैचों की श्रृंखला की तारीखों की घोषणा करने वाले हैं ।ऐसे संकेत हैं कि अफगानिस्तान में तालिबान ने सीरीज को मंजूरी दे दी है। 

Content Writer

Sanjeev