इस हसीना ने लिफ्ट लेकर जीती थी हाफ मैराथन रेस, अब बेसबॉलर पति से टूटी शादी
punjabkesari.in Saturday, Mar 30, 2019 - 05:57 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2019_3image_17_55_242759380breanatiesi.jpg)
नई दिल्ली : मशहूर मॉडल ब्री तिसी के लिए बुरी खबर है। ब्री ने पिछले साल जिस अमरीकी बेसबॉलर जॉनी मेंजिल के साथ शादी की थी, उनके साथ उनकी खटपट हो गई है। यह खटपट इतनी बढ़ गई है कि शादी टूटने की पूरी नौबत आ गई है। ब्री सबसे पहले चर्चा में तब आई थी जब उन्होंने पिछले महीने कालिफ में हुई डिवा हाफ मैराथन में रिकॉर्ड टाइम लेकर जीत हासिल की थी। बाद में पता चला कि ब्री ने दौड़ का एक बड़ा हिस्सा पूरा ही नहीं किया था। इस दौरान संभवत: वह लिफ्ट लेकर हाफ मैराथन पूरा कर गई थी।
बहरहाल ब्री ने पिछले हफ्ते जॉनी को सोशल मीडिया पर फॉलो करना बंद कर दिया था। इससे कयास लगे कि पिछले साल हुई यह शादी अब खत्म होने के कगार पर है। अब जॉनी ने भी आगे आकर संकेत दे दिया है कि विवाद काफी गहरा है। उन्होंने कहा, यह सब बेहद दुखद है। मुश्किल घड़ी में हमारी निजता का सम्मान कीजिए।
वहीं, ब्री अपनी शादी टूटने से बिल्कुल बेफिक्र है। अभी बीते दिनों ही उन्हें अपने दोस्तों के साथ नाइटक्लब में पार्टी करते हुए देखा गया था। अपनी फिटनेस के लिए मशहूर ब्री पर इससे पहले भी धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। उनपर पूर्व प्रेमी क्रिस एंजालोन की 13 लाख डॉलर मूल्य की संपत्ति और नकदी चुराने के आरोप हैं। आरोप लगने पर ब्री ने क्रिस से सगाई तोड़कर जॉनी से नजदीकियां बढ़ा ली थी। वहीं, 26 साल के जॉनी भी दूध के धुले नहीं है। वह पूर्व प्रेमिका द्वारा मारपीट और अपहरण की कोशिशों के तहत केस भुगत रहे हैं।