IPL 2020 : ब्रेट ली ने कहा - खिताब के काफी करीब है KXIP, कुंबले का अनुभव आएगा काम

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 06:22 PM (IST)

मुंबई : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच अनिल कुंबले का ज्ञान और अनुभव टीम के लिए मददगार साबित होगा। कुंबले को पंजाब ने अपना मुख्य कोच बनाया है और ली का मानना है कि कुंबले का अनुभव टीम के काम आ सकता है। आईपीएल के 13वें सत्र का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त राष्ट्र अमीरात (यूएई) में होना है।

एक शो क्रिकेट कनेक्टेड में ली ने कहा, ‘कुंबले जैसा कोच होने से निश्चित तौर पर टीम काफी मूल्यवान होगी। उनकी जानकारी, उनका अनुभव निश्चित तौर पर टीम की मदद करेगा।' उन्होंने कहा, ‘पंजाब को जीतना होगा, वह एक अच्छी टीम है और उनके पास बेहतरीन खिलाड़ी है और वह खिताब जीतने के काफी करीब है। लेकिन पंजाब की टीम अभी तक अपनी लय नहीं पकड़ सकी है। मैं इसका इंतजार कर रहा हूं कि वो खिताब जीतें। यह टीम खेलने के लिए काफी अच्छी है।'

भारतीय टीम के पूर्व कोच कुंबल को माइक हेसन के जाने के बाद पंजाब का कोच बनाया गया है। हेसन इस साल रॉयस चैलेंजर्स बेंगलोर के कोच हैं। कुंबले इससे पहले बेंगलोर के सपोर्ट स्टाफ और मुंबई इंडियंस के मेंटर रह चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News