टीम इंडिया के मुरीद हुए ब्रेट ली, बोले लाएंगी क्रिकेट में बड़ा बदलाव

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2020 - 07:44 PM (IST)

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली आईसीसी महिला विश्व कप लेकर कहा है कि आगामी महिला टी 20 विश्व कप में दो सबसे प्रभावशाली टीमें भारत और ऑस्ट्रेलिया हैं। जो महिला क्रिकेट को अगले स्तर तक ले जाने की क्षमता रखती हैं। आईसीसी महिला विश्वकप शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है। 

ली ने महिला क्रिकेट की तारीफ करते हुए कहा कि आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020  से महिला क्रिकेट अगले स्तर तक पहुंच चुका है और मुझे गर्व है कि ऑस्ट्रेलिया इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी का पहला मैच असल में टूर्नामेंट के लिए एक कंपटीशन सेट कर देगा जो इस खेल को सबसे प्रभावशाली बनाती है।  

ली ने आगे कहा ये दुनिया में खिलाड़ियों और प्रशंसकों दोनों के लिए सबसे अच्छे हैं और महिला क्रिकेट के साथ आने वाली नई शक्ति और कलात्मकता देखने के लिए शानदार होगी। प्रत्येक खेल और मैदान को देखना एक शानदार नजारा होगा लेकिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की बात कुछ खास है। क्योंकि वहां मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया था और अपने करियर का पहला पांच विकेट भी इसी मैदान पर लिया था। 

Jasmeet