ब्रेट ली, विटोरी और पीटरसन खेलेंगे लीजैंड्स लीग, इस टीम से खेलते हुए आएंगे नजर
punjabkesari.in Monday, Jan 10, 2022 - 04:25 PM (IST)

नई दिल्ली : पूर्व दिग्गज ब्रेट ली, केविन पीटसन और डेनियल विटोरी 20 जनवरी से मस्कट में शुरू हो रही लीजैंड्स क्रिकेट लीग में ‘वर्ल्ड जाइंट्स ' टीम का हिस्सा होंगे। इस टीम में ली, पीटरसन, विटोरी, डेरेन सैमी, जोंटी रोड्स, इमरान ताहिर, ओवैस शाह, हर्शल गिब्स, एल्बी मोर्कल, मोर्नी मोर्कल, कोरी एंडरसन, मोंटी पनेसर, ब्राड हाडिन, केविन ओब्रायन और ब्रेंडन टेलर हैं।
लीग के कमिश्नर रवि शास्त्री ने कहा कि अपने नाम के मुताबिक ही वर्ल्ड जाइंटस टीम शानदार है। दुनिया के शीर्ष नाम इस टीम से जुड़े हैं। इंडियन महाराजा टीम में वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, इरफान पठान, युसूफ पठान, एस बद्रीनाथ, आर पी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, हेमांग बदानी, वेणुगोपाल राव, मुनाफ पटेल, संजय बांगड़, नयन मोंगिया, मोहम्मद कैफ और स्टुअर्ट बिन्नी हैं।
एशिया लायंस टीम में शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, सनत जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, चमिंडा वास, रमेश कालूवितरणा, तिलकरत्ने दिलशान, अजहर महमूद जैसे खिलाड़ी हैं। कोचों और कप्तानों की घोषणा जल्दी ही की जाएगी।