लारा First Class में 501 न बना पाते अगर 18 रन पर उनका कैच न छूटा होता

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 07:20 PM (IST)

जालन्धर : टैस्ट के साथ फस्र्ट क्लास क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने के मामले में अभी भी सबसे ऊपर चल रहे ब्रायन लारा ने 6 जून को ही 501 रन वाली वह ऐतिहासिक पारी काउंटी क्रिकेट के तहत डरहम के खिलाफ खेली थी। लारा ने इस रिकॉर्ड के साथ 1958 में पाकिस्तान क्रिकेटर हनीफ मोहम्मद द्वारा बनाया गया 499 रनों का रिकॉर्ड भी तोड़ा था। लारा ने अपनी पारी के दौरान मात्र 477 गेंदें खेली थीं। इसमें 62 चौके और 10 छक्कों की मदद से उन्होंने यह पहाड़-सा स्कोर बनाया था। बड़ी बात यह है कि लारा जब 18 रन पर खेल रहे थे तब विकेट कीपर ने उनका कैच छोड़ दिया था। अगर वह कैच पकड़ा जाता तो लारा के नाम फस्र्ट क्लास का यह सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड न होता।

लारा ने जब यह रिकॉर्ड बनाया था तब वह बेहतर फॉर्म में चल रहे थे। उन्होंने इस पारी से दो महीने पहले ही टैस्ट क्रिकेट का व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर 375 भी बनाया था। अप्रैल 1994 में इंगलैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच के दौरान लारा ने 538 गेंदों में 45 चौकों से सजी यह पारी खेली थी। इसके बाद वह काउंटी क्रिकेट की तरफ चल पड़े। यहां उन्होंने लगातार ग्लैनमोर्गन के खिलाफ 147, लीस के खिलाफ 120, फिर 136, समरसैट के खिलाफ 26, मिडल्सैक्स के खिलाफ 140 रन बनाए थे।

यही नहीं लारा के नाम पर सबसे तेज दोहरा शतक और तिहरा शतक लगाने का भी रिकॉर्ड है। लारा ने जब 200 रन बनाए थे तो उसके लिए उन्होंने सिर्फ 224 मिनट तक बैटिंग की थी। जबकि 300 रन बनाने के लिए 280 मिनट। यह रिकॉर्ड आज भी बरकरार है।

Punjab Kesari