ब्रायन लारा ने 17 साल पहले खेली थी टेस्ट की सबसे बड़ी पारी, आज भी कायम है रिकाॅर्ड

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 01:19 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व वेस्टइंडीज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने 17 साल पहले आज ही के दिन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली थी और उनका ये रिकाॅर्ड आज भी कायम है। लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज के फाइनल मुकाबले में अकेले नाबाद 400 रन बना डाले थे। एंटीगुआ रिक्रिएशन स्टेडियम में खेले टेस्ट मैच के तीसरे दिन उन्होंने ये रिकाॅर्ड अपने नाम किया था। 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के 98 पर 2 आउट थे। इसके बाद मैदान में उतरे और अपनी पारी को यादगार बना दिया। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 43 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 400 रन बनाए। लारा की इसी पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने 7 विकेट गंवाकर पहली पारी में 751 रन बनाए। इस पारी के सथा ही लारा ने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन का रिकाॅर्ड तोड़ा जिन्होंने टेस्ट में 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 380 रन की पारी खेली थी। इससे पहले भी टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन का रिकाॅर्ड लारा (375) के नाम ही था जिसे उन्होंने 1994 में बनाया था। 

इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 285 रन ही बना पाई थी। हालांकि दूसरी पारी में माइकल वाॅन की शतकीय पारी के कारण इंग्लैंड मैच को ड्राॅ करवाने में कामयाब रहा। लारा के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी एक पारी के दौरान सबसे ज्यादा नाबाद 501 रन  बनाने का रिकाॅर्ड रहा है। 

साल 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले ब्रायन लारा ने 22,358 रन बनाए जिसमें 53 शतक शामिल हैं। टेस्ट में लारा के नाम एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकाॅर्ड भी है। उन्होंने 2003 में दक्षिण अफ्रीका के रॉबिन पीटरसन को एक ओवर में 28 रन ठोके थे। लारा ने अपने जीवनकाल में 131 टेस्ट और 299 वनडे खेले। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 11,953 और वनडे में 10,405 रन बनाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News