ब्रिस्बेन हीट ने ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन को कहा अलविदा

punjabkesari.in Wednesday, May 11, 2022 - 05:28 PM (IST)

ब्रिसबेन : ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन का बिग बैश लीग (बीबीएल) की फ्रैंचाइज़ी ब्रिस्बेन हीट के साथ 11 साल का सफर बुधवार को खत्म हो गया। 

टीम ने एक बयान जारी कर कहा, ‘हीट ने यह पुष्टि की है कि 32 वर्षीय बल्लेबाज़ को बीबीएल-12 के लिए डील प्रस्तुत नहीं की जाएगी।' ब्रिस्बेन हीट के लिये सबसे ज्यादा रन बनाने वाले लिन ने बीबीएल-11 में टीम के लिए अपने 3000 रन पूरे किये थे। वह बीबीएल में 100 मैच खेलने वाले चौथे और एक ही टीम के लिए 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं। 

क्वीन्सलैंड क्रिकेट और ब्रिस्बेन हीट के सीईओ टेरी स्वेनसन ने कहा, ‘यह फैसला हीट के लिए आसान नहीं रहा। क्रिस लिन और उनकी उपलब्धियों ने टीम पर एक अमिट प्रभाव छोड़ा है। पिछले एक दशक में उनके प्रयासों ने क्रिकेट को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News

Recommended News