ब्रिटिश घुड़सवार ली पियर्सन ने 14वां पैरालंपिक स्वर्ण पदक जीता

punjabkesari.in Tuesday, Aug 31, 2021 - 05:09 PM (IST)

टोक्यो : ब्रिटिश घुड़सवार ली पियर्सन ने यहां सोमवार को टोक्यो पैरालंपिक में पैरा-ड्रेसेज व्यक्तिगत फ्रीस्टाइल टेस्ट ग्रेड दो स्पर्धा जीत कर अपना 14वां पैरालंपिक स्वर्ण पदक जीता। 47 वर्षीय पियर्सन ने अपने घोड़े ब्रीजर के साथ 82.447 प्रतिशत अंक हासिल कर स्पर्धा जीत कर स्वर्ण हासिल किया। 

ऑस्ट्रिया के पेपो पुच ने रजत, जबकि ब्रिटेन के एक अन्य घुड़सवार जॉर्जिया विल्सन ने कांस्य पदक जीता। व्यक्तिगत ग्रेड दो टेस्ट और टीम स्पर्धा में जीत के बाद टोक्यो पैरालंपिक खेलों में पियर्सन का यह तीसरा स्वर्ण पदक है। 47 वर्षीय पियर्सन ने पदक जीतने के बाद कहा कि वह 14वां स्वर्ण पदक जीत कर बहुत खुश हैं। उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत में बताया कि घुड़सवारी पाकर् में स्पर्धा से उनका घोड़ा थोड़ा घबराया हुआ था और उन्होंने अपने घोड़े ब्रीजर को आश्वस्त करने की पूरी कोशिश की। 

उल्लेखनीय है कि पियर्सन ने इससे पहले सिडनी 2000, एथेंस 2004 और बीजिंग 2008 प्रत्येक पैरालंपिक खेलों में तीन स्वर्ण पदक जीते हैं। उन्होंने लंदन 2012 और रियो 2016 पैरालंपिक खेलों में टीम ड्रेसेज स्पर्धा में भी स्वर्ण जीता है। 

Content Writer

Sanjeev