Budget 2023 : खेल जगत के लिए भी अहम होगा बजट, इस साल एशियन गेम्स तो अगले साल है ओलंपिक्स

punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2023 - 10:38 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पिछले साल खेल के लिए जो बजट आवंटित किया था वो अब तक का सबसे बड़ा बजट था जिसका बड़ा हिस्सा खेलो इंडिया गेम्स के लिए था। इसका मुख्य काम भविष्य के लिए खिलाड़ियों को तैयार करना है। भारतीय सरकार आज बजट 2023 पेश करेंगी ऐसे में खेल के लिहाज से भी इस पर खास नजर रहेगी क्योंकि एशियन गेम्स और फिर अगले साल पेरिस ओलंपिक्स में होने हैं। ऐसे में यह देखना होगा कि क्या सरकार उनपर मेहरबान होती है। 

स्पोर्ट्स बजट 

हर साल स्पोर्ट्स बजट के ऐलान के साथ ही इसे कई भागों में बांटा जाता है। बजट का कुछ हिस्सा खेलों इंडिया में दिया जाता, कुछ साई को और कुछ नेशनल फेडरेशंस को। वहीं नेशनल स्पोर्ट्स डेवलेपमेंट फंड का पैसा भी इसी बजट में शामिल हैं। इसी फंड से टॉप्स में शामिल खिलाड़ियों को भी पैसा दिया जाता है। हालांकि किस सेक्टर को कितना पैसा मिलेगा इसका फैसला सरकार बजट में ही करती है। 

बीते साल के स्पोर्ट्स बजट पर नजर

कुल 3062.60 करोड़ का बजट 
साल 2021 के बजट के मुकाबले साल 2022 में 305.8 करोड़ रुपए का इजाफा 
इसका सबसे बड़ा हिस्सा खेलों इंडिया को दिया गया। 
3062.60 करोड़ में से 974 करोड़ रुपए खेलों इंडिया को मिले। 
अलग-अलग स्पोर्ट्स फेडरेशंस के लिए कुल 280 करोड़ रुपए का बजट था जिसे बाद में इसे 181 करोड़ दिया गया।
नेशनल स्पोर्ट्स डेवेलपमेंट के लिए 25 करोड़ रुपए दिए गए थे जो काफी कम थे। 

इस साल क्या है उम्मीद

एथलीट नीरज चोपड़ा, रेसलर बजरंग पूनिया बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु जैसे स्टार्स के लिए ये साल काफी अहम है क्योंकि वो ओलिंपिक्स की तैयारी के लिए विदेशी ट्रेनिंग करने जाएंगे ऐसे में टॉप्स का बजट भी बढ़ाया जा सकता है। 

Content Writer

Sanjeev