बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 100 विकेट, तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड

punjabkesari.in Monday, Sep 06, 2021 - 07:31 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है। भारत ने इंग्लैंड के सामने 368 रन के विशाल लक्ष्य की चुनौती सामने रखी है। पांचवे दिन भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी धारदार गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आउट करने में सक्षम रहे। बुमराह ने जैसे ही ओली पोप को बोल्ड किया अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। बुमराह भारत के लिए सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

बुमराह ने अपने टेस्ट करियर के 24वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। जबकि भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव ने अपने 25वें टेस्ट मैच में 100 विकेट पूरे किए थे। इसके साथ ही बुमराह सबसे कम ओवर्स में 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं। बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट लेने के लिए 858.4 ओवर्स फेंके जबकि कपिल ने इसके लिए 861.3 ओवर्स फेंके थे।

टेस्ट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह - 24 मैच 
कपिल देव - 25 मैच  
इरफान पठान - 28 मैच
 

Content Writer

Raj chaurasiya