VIDEO: पर्थ टेस्ट- बुमराह ने फेंकी ऐसी गेंद, बल्लेबाज तो क्या विकेटकीपर को भी नहीं आई समझ

punjabkesari.in Friday, Dec 14, 2018 - 04:16 PM (IST)

स्पोटर्स डेस्क (अतुल वर्मा) : एडिलेड टेस्ट में अपनी घातक गेंदबाजी से कंगारू बल्लेबाजों को पानी पिलाकर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम योगदान देने वाले जसप्रीत बुमराह पर्थ टेस्ट में भी अपनी गेंदबाजी से कहर ढाहते नजर आए। दूसरे टेस्ट के पहले दिन बुमराह की रफ्तार भरी गेंदे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज समझ ही नहीं पाए। बुमराह की एक रफ्तार भरी गेंद पर तो कप्तान टिम पेन के साथ-साथ विकेटकीपर पंत भी बीट हो गए। गेंद खेलने के बाद उनका रिएक्शन ऐसा ही था, मानो उन्हें बुमराह की गेंद समझ ही नहीं आई हो।

142.7 की रफ्तार से बुमराह ने डाली गेंद, बीट हुए कप्तान टिम पेन

दूसरे टेस्ट के पहले दिन बुमराह ने कुल 22 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने एरोन फिंच का महत्वपूर्ण विकेट निकाला। खास बात ये भी रही कि उन्होंने अपने 22 ओवर में 8 ओवर मेडन डाले। बुमराह की ज्यादातर रफ्तार भरी गेंदें तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज समझ ही नहीं पाए। पहले दिन का खेल खत्म होने से कुछ मिनट पहले बुमराह ने एक ओवर डाला। इस ओवर में उन्होंने 142.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन को ऐसी गेंद डाली कि उनके साथ-साथ पीछे विकेटकीपिंग कर रहे रिषभ पंत भी बीट हो गए और उन्होंने बुमराह की गेंद समझ ही नहीं आई। हालांकि उनकी इस गेंद पर टिम पेन आउट होने से बाल-बाल बच गए।

बुमराह ने ऐसे किया एरोन फिंच को आउट

Atul Verma