न्यूजीलैंड के बल्लेबाज के सिर पर लगी बुमराह की खतरनाक बाउंसर, हेलमेट ने बचाया; वीडियो

punjabkesari.in Sunday, Mar 01, 2020 - 01:52 PM (IST)

क्राइस्टचर्च : न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वापसी करते हुए 62 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान 6 फीट 8 इंच के सबसे लम्बे कीवी बल्लेबाज काइल जैसीसन को बुमराह की एक घातक बाउंसर का शिकार होना पड़ा और ये बाउंसर सीधे उनसे सिर पर लगा। लेकिन हेलमेट के कारण उनका बचाव हो गया और कोई अनहोनी नहीं हुई। 

बुमराह 73वां ओवर करवाने उतरे तो स्ट्राइक पर जैमीसन थे। बुमराह ने सीधा बाउंसर फेंकी जिसे जैमीसन खेल नहीं पाए और गेंद बैट से ना लगते हुए सीधे हेलमेट पर लगी। गेंद इतनी तेज थी कि इसका प्रभाव हेलमेट पर देखने को मिला। इस खतरनाक बाउंसर के कारण एक बार फिर मैदान में सन्नाटा छा गया था लेकिन वह बाल-बाल बच गए। इसके बाद उनकी जांच की गई और वह एक बार फिर बल्लेबाजी करने को तैयार हो गए। 

शमी की गेंद पर गंवाया विकेट 

बुमराह के ओवर के बाद अगले ओवर में जैमीसन को मोहम्मद शमी के हाथों अपना विकेट गंवाना पड़ा। शमी के ओवर की पहली गेंद पर वह ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट हुए और अर्धशतक से चूक गए। जैसीमन ने 7 चौकों की मदद से 49 रन बनाए। 

वीडियो - 

Sanjeev