बुमराह बोले- रोहित की कप्तानी में खेलने से आत्मविश्वास बढ़ा, जहीर के लिए कही प्यारी बात

punjabkesari.in Monday, Sep 21, 2020 - 06:07 PM (IST)

अबुधाबी : भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि मुंबई इंडियन्स में रोहित शर्मा की कप्तानी में मिलने वाली आजादी ने करियर के लिहाज से उनके आत्मविश्वास को काफी बढ़ाया है। बुमराह रोहित के नेतृत्व में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के खिताब को 4 बार जीतने वाली इस फ्रेंचाइजी के अहम सदस्य हैं।

Jasprit Bumrah, Rohit Sharma captaincy, Confidence, Mumbai indians, Zaheer Khan, Surya Kumar Yadav, Twitter, Cricket news in hindi, Sports news

बुमराह ने कहा- अपनी बात करूं तो, उन्होंने (रोहित) मुझे हमेशा आजादी दी है, उन्होंने हमेशा मुझे खुद के मुताबिक गेंदबाजी करने के लिए कहा है। परिस्थितियां चाहे कैसी भी हो वह कहते हैं कि आप अपनी गेंदबाजी की जिम्मेदारी खुद लें। इससे आत्मविश्वास बढ़ता है और जिम्मेदारी का अहसास होता है कि मैं जो भी करुंगा उसके लिए खुद जिम्मेदार रहूंगा।

उन्होंने कहा- यह किसी भी कप्तान के लिए बड़ी बात है क्योंकि इससे गेंदबाजों का आत्मविश्वास काफी बढ़ता है। वह आप पर और आपके फैसले पर भरोसा करते हैं। यह बहुत ही सकारात्मक संकेत है। बुमराह के अलावा टीम के दूसरे साथी खिलाड़ी और मुंबई इंडियन्स के कोचिंग से जुड़े सदस्य भी रोहित की कप्तानी की तारीफ करते है।

Jasprit Bumrah, Rohit Sharma captaincy, Confidence, Mumbai indians, Zaheer Khan, Surya Kumar Yadav, Twitter, Cricket news in hindi, Sports news

मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टीम के आधिकारिक ट्विटर पर जारी वीडियो में कहा- वह मैदान में दूसरे खिलाड़ी से सुझाव लेने में हिचकते नहीं हैं। मैंने कई बार देखा है मुश्किल या दबाव की स्थिति में वह शांत और एकाग्र रहते हैं। वह उस दौरान कड़े फैसले लेने से पीछे नहीं हटते। टीम के कोच और श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने रोहित को ‘सहज कप्तान’ जबकि जहीर खान को दिमाग वाला क्रिकेटर करार दिया।

Jasprit Bumrah, Rohit Sharma captaincy, Confidence, Mumbai indians, Zaheer Khan, Surya Kumar Yadav, Twitter, Cricket news in hindi, Sports news

टीम के कोचिंग दल में शामिल पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर ने कहा- वह बहुत ही शांत स्वभाव वाले खिलाड़ी हैं। जब वह बल्लेबाजी करते हैं, तो उनकी शैली में कलात्मकता होती है। आप उसे असल कलात्मकता कह सकते हैं लेकिन जब खेल के बारे में सोचने की बात होती है तो उनका दिमाग बहुत तेज चलता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News