बुमराह को अगले दो टेस्ट खेलने चाहिए : मैनचेस्टर टेस्ट से पहले बोले पूर्व भारतीय लेग स्पिनर

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 04:11 PM (IST)

मैनचेस्टर : पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने कहा है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सीरीज के आखिरी दो टेस्ट खेलने चाहिए। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट के लिए जैसे ही मैनचेस्टर में मैच शुरू होने वाला है, जियोहॉटस्टार के विशेषज्ञ अनिल कुंबले और भारत के सहायक कोच रयान टेन डेशकाटे ने जियोहॉटस्टार के शो, 'फॉलो द ब्लूज' में टीम चयन पर चर्चा की और खिलाड़यिों की चोटों पर अपडेट साझा किए। 

जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता और मोहम्मद सिराज की फिटनेस से लेकर ऋषभ पंत की रिकवरी टाइमलाइन तक, दोनों ने टीम की मानसिकता और योजना के बारे में भी जानकारी दी क्योंकि सीरीज अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर रही है। ‘फॉलो द ब्लूज' पर बात करते हुए अनिल कुंबले ने बाकी टेस्ट सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता के महत्व पर जोर दिया। 

कुंबले ने कहा, 'मैं निश्चित रूप से बुमराह को अगला मैच खेलने के लिए प्रोत्साहित करूंगा क्योंकि यह बेहद महत्वपूर्ण है। अगर वह नहीं खेलते हैं और भारत टेस्ट हार जाता है, तो बस, सीरीज खत्म हो जाएगी। बुमराह को बाकी दोनों टेस्ट मैचों में खेलना चाहिए। हां, उन्होंने पहले कहा था कि वह केवल तीन मैच खेलेंगे, लेकिन इसके बाद एक लंबा ब्रेक है। अगर उन्हें आराम चाहिए तो उन्हें घरेलू सीरीज का हिस्सा होने की जरूरत नहीं है। लेकिन अभी, बुमराह को अगले दो मैच खेलने चाहिए।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News