AUS vs IND : बुमराह के 5 विकेट, रवि शास्त्री ने अन्य भारतीय गेंदबाजों पर उठाए सवाल

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 06:19 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : रवि शास्त्री ने गाबा टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह के शानदार प्रदर्शन के बाद सवाल उठाया कि क्या बाकी भारतीय गेंदबाज अपनी योजनाओं को सही तरीके से लागू कर सकते हैं। बुमराह ने 25 ओवर में 72 रन देकर 5 विकेट लेकर अपना सिक्का जमाया, लेकिन अन्य गेंदबाजों का पूरी तरह से साथ ना मिल पाने के कारण और ट्रैविस हेड तथा स्टीव स्मिथ ने शतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 405/7 के स्कोर के साथ मजबूती बनाई। 

शास्त्री ने कहा कि बाकी गेंदबाज़ दोनों तरफ से रन दे रहे थे। उन्होंने एक रेडियो चैनल से कहा, 'वे दोनों तरफ से रन दे रहे थे। बुमराह ने ज़्यादातर चीजें सही की हैं, लेकिन मुझे लगता है कि जब आप दूसरों को देखते हैं, तो आप सोचते हैं, 'क्या वे इसे अंजाम दे सकते हैं?' पूर्व भारतीय कोच ने कहा, उन्हें सोचना होगा कि विकेट के एक तरफ से कैसे गेंदबाज़ी करनी है। अगर हेड को रन बनाना है, अगर यह ऑफसाइड है, तो लाइन को लगातार बनाए रखें। फिर अगर वह ऑनसाइड जाना चाहता है, तो उसे एक मौका लेना होगा।' 

शास्त्री ने कहा, 'जब कोई आपको चार रन के लिए काटता है और चार रन के लिए खींचता है, तो कप्तान के लिए यह बहुत मुश्किल हो जाता है। फिर जब आप पिच करते हैं, तो वह आपको चार रन के लिए ड्राइव करता है।' शास्त्री ने यह भी कहा कि भारतीय गेंदबाजों को चीज़ों को सरल रखने की जरूरत है। बुमराह के नाम इस सीरीज में 17 विकेट हैं, जबकि दूसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज सिराज हैं, जिनके नाम 10 विकेट हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News