सिडनी की बजाय मेलबर्न में होगा ‘बुशफायर चैरिटी मैच’, ये प्लेयर्स मचाएंगे धमाल

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2020 - 11:30 AM (IST)

सिडनी : आस्ट्रेलियाई जंगलों में लगी आग से पीड़ितों की सहायतार्थ क्रिकेट मैच अब बारिश के अनुमान के कारण सिडनी की बजाय रविवार को मेलबर्न में खेला जाएगा। ‘बुशफायर क्रिकेट बैश’ पहले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार को होना था लेकिन अब यह मेलबर्न में रविवार को खेला जाएगा। चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इसमें रिकी पोंटिंग एकादश के कोच हैं जबकि वेस्टइंडीज के महान गेंदबाज कर्टनी वाल्श आस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट की टीम के कोच होंगे।
पहले शेन वार्न को कप्तानी करनी थी लेकिन कार्यक्रम में बदलाव के कारण वह नहीं खेल सकेंगे। क्रिकेट डाट काम डाट एयू के अनुसार वार्न उस तारीख को उपलब्ध नहीं है लिहाजा गिलक्रिस्ट कप्तानी करेंगे। इस मैच से होने वाला सारा फायदा और कमाई आस्ट्रेलियाई रेडक्रॉस आपदा राहत और रिकवरी कोष में जाएगा। 

बुशफायर रिलीफ मैच के लिए शॉर्टलिस्ट खिलाड़ी
रिकी पोंटिंग (कप्तान), एडम गिलक्रिस्ट (कप्तान), एलेक्स ब्लैकवेल, एंड्रयू साइमंड्स, ब्रैड फिटलर, ब्रैड हैडिन, ब्रेट ली, ब्रायन लारा, डैन क्रिस्चियन, निक रिवोल्ड, एलिस विलानी, ग्रेस हैरिस, हॉली फेरिंग, जस्टिन लैंगर, ल्यूक हॉज, मैथ्यू हेडन, माइकल क्लार्क, माइक हसी, फोबे लीचफील्ड, शेन वॉटसन, युवराज सिंह, वसीम अकरम।

कोच : सचिन तेंदुलकर, कर्टनी वाल्श


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News