बुशफायर क्रिकेट बैश : सुबह 10 बजे शुरू होगा मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट, वेदर अपडेट, प्लेइंग-11

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2020 - 09:24 PM (IST)

नई दिल्ली : बुशफायर क्रिकेट बैश चैरिटी मैच के तहत रिकी पोंटिंग प्लेइंग-11 और एडम गिलक्रिस्ट प्लेइंग-11 के बीच जंक्शन ओवल, मेलबर्न में मैच रविवार सुबह खेला जाएगा। मैच से इक_ा राशि बुशफायर से प्रभावित लोगों को दी जाएगी। 10-10 ओवरों के इस मैच के दौरान क्रिकेट जगत के कई दिग्गज मैदान पर एक बार फिर से जलवे दिखाते नजर आएंगे। खास बात यह है कि दोनों टीमों को क्रमश: सचिन तेंदुलकर और टिम पेन कोचिंग दे रहे हैं। पूरी टीम नए और पुराने क्रिकेटर शामिल हैं।

ऐसा होगा फॉर्मेट 

Bushfire Cricket Bash
चैरिटी के तहत खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीमों को 10-10 ओवर मिलेंगे। पहले पांच ओवर पावरप्ले रहेगा। हालांकि इस दौरान बॉलरों के लिए कोई बॉलिंग लिमिट नहीं होगी। यानी एक बॉलर चाहे जितने ओवर डाल सकता है। वहीं, बल्लेबाज भी अपने हिसाब से अपना क्रम बदल सकता है।  फील्डर भी सुविधा अनुसार बदल सकते हैं।

जंक्शन ओवल में होगा मैच
मेलबर्न के इस स्टेडियम में रिकी पोंटिंग प्लेइंग-11 और एडम गिलक्रिस्ट प्लेइंग-11 के बीच मैच होना है। जानें इसके फैक्ट्स-
क्षमता : 8 हजार
एंड : सिटी एंड, सेंट किल्डा एंड
इस मैदान पर अभी तक 1 महिला वनडे और 2 महिला टी-20 खेले जा चुके हैं। इस पिच पर अभी तक पहले बॉलिंग करने वाली टीम ही जीतती है।

ऐसा रहेगा मौसम

Bushfire Cricket Bash
ऑस्टे्रलिया के इस इलाके में इन दिनों बारिश का जोर है। रविवार को आसमान बादलों से ढंका रहेगा। हालांकि मैच ऑस्ट्रेलियाई समय अनुसार दोपहर को होना है तो बारिश की संभावना नहीं है। इस दौरान तापमान 26 से 18 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। जबकि नमी 58 प्रतिशत रहेगी। हवा भी यहां 32 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी।

मैच का समय : सुबह 9:45 बजे से
प्रसारण विवरण
ऑस्ट्रेलिया : फॉक्सटेल, चैनल 7, कायो स्पोटर््स। (क्रिकेट डॉट कॉम और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया लाइव एप के माध्यम से मुफ्त स्ट्रीमिंग)

दोनों टीमों के प्लेयर
रिकी पोंटिंग प्लेइंग-11 :
मैथ्यू हेडन, जस्टिन लैंगर, रिकी पोंटिंग (कप्तान), एलिसे विलानी, ब्रायन लारा, फोबे लीचफील्ड, ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर), ब्रेट ली, वसीम अकरम, डैन क्रिश्चियन, ल्यूक हॉज। कोच : सचिन तेंदुलकर

एडम गिलक्रिस्ट प्लेइंग-11 : एडम गिलक्रिस्ट (कप्तान और विकेटकीपर), शेन वॉटसन, ब्रैड हॉज, युवराज सिंह, एलेक्स ब्लैकवेल, एंड्रयू साइमंड्स, कर्टनी वाल्श, निक रिवोल्ड, पीटर सिडल, फवाद अहमद, कैमरोन स्मिथ। कोच : टिम पेन


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News