तूफानी पारी के साथ बटलर ने रचा बड़ा इतिहास, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का तोड़ा रिकॉर्ड

punjabkesari.in Tuesday, Nov 01, 2022 - 05:06 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: मंगलवार को टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान कप्तान जोस बटलर ने तूफानी पारी के चलते एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कप्तान बटलर ने इस मैच मेंं 47 गेंदों पर 73 रन की शानदार पारी खेली। इसी के साथ कप्तान ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली। बटलर अब टी20 प्रारूप में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं और उन्होंने पूर्व कप्तान ओइन मॉर्गन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने अपनी 73 रन की पारी के बदौलत टी20 प्रारूप में 2468 रन पूरे किए। बटलर अब तक टी20 में 18 अर्धशतक और एक शतक लगा चुके हैं। गौर हो कि इससे पहले इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान मॉर्गन के नाम टीम की ओर से टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड था। मॉर्गन ने टी20 में 2458 रन बनाए हैं, जिसमें वह 14 अर्धशतक लगा चुके हैं।

 

इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के अलावा बटलर ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है। जोस बटलर ने मंगलवार को अपना 100वां टी20 मैच भी खेला है। इंग्लैंड क्रिकेट ने फोटो साझा कर इस मौके पर उनको बधाई दी।

Content Editor

Ramandeep Singh