विश्व टूर फाइनल्स पर फैसला करने से पहले चीन से और अधिक स्पष्टता चाहता है BWF

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2020 - 01:13 PM (IST)

नई दिल्ली: बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने शनिवार को कहा कि वह सत्र के अंतिम विश्व टूर फाइनल्स पर फैसला लेने से पहले चीन से और ‘अधिक स्पष्टता' का इंतजार कर रहा है। विश्व टूर फाइनल्स का आयोजन दिसंबर में होना है। चीन के खेल प्रशासन ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये देश इस साल बीजिंग में 2022 शीतकालीन ओलंपिक के ट्रायल के अलावा किसी भी पूर्व नियोजित अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं करेगा। 

इस फैसले से कई टूर्नामेंट के आयोजन पर संशय बन गया है जिसमें ग्वांग्झू में विश्व टूर फाइनल्स भी शामिल है जिसे कोविड-19 महामारी के चलते संशोधित कैलेंडर में एक हफ्ते खिसकाकर 16 से 20 दिसंबर तक कर दिया गया था। बैडमिंटन की संचालन संस्था ने एक बयान में कहा, ‘बीडब्ल्यूएफ चीन में खेल प्रशासन द्वारा 2020 के बचे हुए समय में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के पांबदी के संबंध में घोषित किए गए निर्देशों से वाकिफ है।' 

इसके अनुसार, ‘बीडब्ल्यूएफ हालात पर और अधिक स्पष्टता के लिए अपने संबंधित साझेदारों के साथ संपर्क में हैं जिसमें चीन बैडमिंटन संघ शामिल है कि बीडब्ल्यूएफ टूर्नामेंट कैलेंडर 2020 इससे किस तरह प्रभावित होगा।' देश में होने वाले अन्य टूर्नामेंट में अगस्त में होने वाले चाइना मास्टर्स को पहले ही रद्द किया जा चुका है जबकि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार चाइना ओपन विश्व टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट और फुजोऊ चाइना ओपन विश्व टूर सुपर 750 का आयोजन अब भी साल के अंत में निर्धारित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News