पांच जुलाई तक इंतजार करेगी सीएबी

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 12:35 PM (IST)

नई दिल्ली: बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शनिवार को कहा है कि सीएबी लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने से पहले पांच जुलाई को सर्वोच्च न्यायालय में होने वाली सुनवाई का इंतजार करेगा। गांगुली ने यहां विशेष आम बैठक के बाद कहा, “हम पांच जुलाई को सर्वोच्च न्यायालय के अंतिम फैसले का इंतजार करेंगे।”

गांगुली ने कहा, “पत्र में यह साफ तौर पर लिखा है कि जबतक बीसीसीआई का संविधान नहीं बन जाता आप राज्य संघों का संविधान नहीं बना सकते। हम सुनवाई तक का इंतजार करेंगे।”

सूत्रों के मुताबिक, बोर्ड के ट्रस्टी चेयरमैन गौतम दासगुप्ता ने सीओए के अध्यक्ष विनोद राय के 70 साल के होने के बावजूद पद पर बने रहने पर सवाल उठाया है।

बीसीसीआई की राज्य इकाइयों ने कई सिफारिशों को लागू करने में असमर्थता जताई है, जिसमें एक राज्य, एक वोट, कूलिंग ऑफ पीरियड जैसी सिफारिशें शामिल हैं।

Punjab Kesari