क्रैन्स कप इंटरनेशनल - हरिका ने खेला ड्रॉ सयुंक्त तीसरे स्थान पर पहुंची

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 06:48 PM (IST)

सेंट लुईस , अमेरिका ( निकलेश जैन ) में चल रहे विश्व की शीर्ष महिला खिलाड़ियों के मुक़ाबले में भारत की ग्रांड मास्टर और दो बार की विश्व कांस्य पदक विजेता हरिका द्रोणावल्ली नें राउंड 7 और 8 के मुक़ाबले ड्रॉ खेलते हुए सयुंक्त तीसरे स्थान तक अपनी पहुँच बना की है और अगर वह अंतिम राउंड का मुक़ाबला जीत पाती है तो वह एकल तीसरे स्थान पर भी पहुँच सकती है । छठे राउंड में कजाकिस्तान की अब्दुमलिक ज़्हंसाया से बेहद उतार चढ़ाव वाला मैच जीतने के बाद हरिका के खेल में और निखार नजर आया और सातवे राउंड में उन्होने पूर्व विश्व चैम्पियन और टॉप सीड रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक से आसान ड्रॉ खेला । जबकि आठवे राउंड में उन्होने जॉर्जिया की बेला खोटेंशिविली से ड्रॉ खेला । 

वालेंटिना और कोस्टिनीयुक में से होगा कोई चैम्पियन 

एक बात बिलकुल साफ है की प्रतियोगिता का विजेता 6.5 अंको के साथ सबसे आगे चल रही रूस की गुनिना वालेंटिना या फिर दूसरे स्थान पर 6 अंको के साथ काबिज रूस की ही अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक में से एक होगा क्यूंकी तीसरे स्थान पर 4.5 अंको के साथ भारत की हरिका और मेजबान अमेरिका की इरिना कृष के लिए इन दोनों को रोक पाना संभव नहीं है । 

देखिये शतरंज समाचार चेसबेस इंडिया हिन्दी के सौजन्य से 

 

Niklesh Jain