बॉल टेंपरिंग में सजा भुगतकर लौटे बैनक्रोफ्ट तीसरी ही गेंद पर हुए आऊट

punjabkesari.in Sunday, Dec 30, 2018 - 06:41 PM (IST)

मेलबर्न : गेंद से छेड़छाड़ के मामले में 9 महीने का प्रतिबंध झेलने वाले आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर कैमरन बैनक्रोफ्ट की वापसी अच्छी नहीं हुई है। बिग बैश लीग में पर्थ स्कोरचर्स की ओर से खेलते हुए बैनक्रोफ्ट तीसरी ही गेंद पर आउट हो गए। पर्थ स्कोरचर्स ने इस 26 वर्षीय खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया था। बैनक्रोफ्ट तब क्रीज पर आए थे जब उनकी टीम के 16 रन पर तीन विकेट निकल चुके थे। बैनक्रोफ्ट पहली दो गेंदों में दो रन बनाए। जबकि तीसरी गेंद में वह स्टंप के पीछे मैथ्यू वेड को कैच दे बैठे।
वहीं, कांमेंट्री कर रहे आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि उन्होंने मैच शुरू होने से पहले बैनक्रोफ्ट से बात की थी। वह काफी नर्वस थे। उन्होंने कहा- वह इस बात से चिंतित था कि ये गेंदबाज उसे कितनी तेज गेंद फेंकेंगे क्योंकि वह पिछले कुछ महीनों में केवल क्लब क्रिकेट में ही खेला है। बैनक्रोफ्ट के साथ आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और उप कप्तान डेविड वार्नर पर भी एक साल का प्रतिबंध लगा था जो मार्च तक चलेगा।  

Jasmeet