भगदड़ के कारण अफ्रीकी कप में कैमरून की जीत फीकी पड़ी, 6 लोगों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 11:12 AM (IST)

याओंडे (कैमरून) : अफ्रीकी कप आफ नेशंस में कैमरून की कोमोरोस पर जीत फीकी पड़ गई क्योंकि इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में कम से कम छह लोग मारे गए। कैमरून ने कोमोरोस को 2.1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। स्ट्राइकर कार्ल टोको एकाम्बी और विंसेंट अबूबाकर ने कैमरून के लिये गोल किए। 

वहीं विश्व रैंकिंग में 132वें स्थान पर काबिज कोमोरोस टूर्नामेंट में पहली बार खेल रही है और टीम में कोरोना संक्रमण के मामलों के कारण उसे गोलकीपिंग का जिम्मा एक डिफेंडर को सौंपना पड़ा। सातवें मनिट में जिम्मी अब्दु को लालकार्ड मिलने के कारण उसने दस खिलाड़ियों के साथ ही मैच खेला। 

चार बार की चैम्पियन घाना को हराकर अंतिम 16 में पहुंची कोमोरोस के लिये युसूफ एम चांगामा ने 81वें मिनट में गोल भी किया। उसे क्वार्टर फाइनल में गिनी से खेलना है जिसने जाम्बिया को 1.0 से हराया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News