कनाडा ने 36 साल बाद विश्व कप में बनाई जगह

punjabkesari.in Monday, Mar 28, 2022 - 10:47 AM (IST)

टोरंटो : कनाडा ने साइले लारिन, टाजोन बुकानन और जूनियर होइलेट के गोल की मदद से जमैका को 4-0 से हराकर 36 साल में पहली बार विश्व कप फुटबॉल में जगह बनाई। कनाडा इससे पहले केवल एक बार 1986 में विश्व कप में खेला था। 

मिडफील्डर जोनाथन ओसोरियो ने कहा, ‘मेरे पास शब्द नहीं हैं। सपना सच हो गया। हम सभी बचपन से इसका सपना देखते थे और कनाडाई होने के कारण यह असंभव था। आज असंभव हुआ। यह अविश्वसनीय अहसास है।' 

कनाडा पिछले सप्ताह कोस्टारिका से 1-0 से हारने के कारण विश्व कप में जगह बनाने से चूक गया था। यह उसकी विश्व कप क्वालीफाईंग में छह जीत के बाद पहली हार थी। जमैका के खिलाफ उसकी टीम ने हालांकि शुरू से दबदबा बनाए रखा और आसान जीत हासिल की। जमैका पहले ही विश्व कप में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News