IND v SA: टाॅस के दौरान कप्तान डुप्लेसी ने खेली चाल, विराट कोहली ने ऐसे दी पटखनी

punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2019 - 11:05 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क:  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला आज से रांची में खेला जाएगा। जहां टीम इंडिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऐसे में टाॅस के दौरान एक अजीब वाक्य देखने को मिला। जहां मैदान पर कप्तान विराट कोहली समेत कुल तीन कप्तान टाॅस के लिए पहुंचे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

PunjabKesari
दरअसल, जब टॉस हुआ तो एक बार फिर कप्तान कोहली ने उसमें जीत हासिल कर ली और डुप्लेसी की ये तरकीब भी काम नहीं आई। डुप्लेसी के इस कदम से कई लोग हैरान दिखे तो कुछ की हंसी नहीं रुकी। यहां तक की कप्तान कोहली भी हंसते दिखे। वहीं, डुप्लेसी ने इसके बाद कहा कि हां ये मेरे लिए काफी निराशाजनक रहा है। उन्होंने मैच से एक दिन पहले ही इस तरह के किसी प्रयोग कि ओर इशारा किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News