देश में 21 दिन के लॉकडाउन पर कप्तान कोहली- अनुष्का ने की देशवासियों से अपील, देखें Video

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 01:57 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: चीन के वुहान से फैली कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) से पूरी दुनिया दहशत में है, इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के नाम संदेश देते हुए कहा कि अगले 21 दिनों तक पूरे देश में लॉकडाउन रहेगा। ऐसे में मोदी की अपील के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और पत्नी अनुष्का शर्मा ने अपने फैंस को सोशल मीडिया पर कोरोना के चलते खास संदेश दिया है। जो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

कोरोना वायारस से बचने के लिए विराट कोहली का संदेश  

These are testing times and we need to wake up to the seriousness of this situation. Please let us all follow what's been told to us and stand united please. It's a plea to everyone 🙏🙏🙏 pic.twitter.com/75dDlzT6tX

— Virat Kohli (@imVkohli) March 25, 2020

दरअसल, कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, ये समय परीक्षण का है और हमें इस स्थिति की गंभीरता से समझने की आवश्यकता है। कृपया सभी को बताएं कि हमें क्या कहा गया है। कृपया एकजुट रहें। यह सभी के लिए एक दलील है।' बता दें कि इस वीडियो में वहीं, विराट कोहली कहते हैं,' और सबसे ज्यादा लगेगा आपका संयम और जिम्मेदारी अगले 21 दिनों के लिए इसके बाद अनुष्का कहती हैं, 'ये कुछ चीजें कोरोना वायरस को दूर रखने के लिए।' विराट कहते हैं, 'घर पर ही रहिए, अपने आपक को और अपने परिवार को बचाइए कोरोना वायरस से।' फिर अनुष्का कहती हैं, "कर्फ्यू का उल्लंघन ना करें, ये महत्वपूर्ण है कोरोना वायरस को रोकने के लिए।'  

आईपीएल  पर कोरोना वायारस का असर

PunjabKesari, ipl photo, ipl images
गौरलतलब है कि कोविड 19 महामारी से निपटने के लिए देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को रद्द करने का दबाव बढ़ गया है। बीसीसीआई ने इस महीने की शुरुआत में आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया था तब उसने कहा था कि टूर्नामेंट की मेजबानी केवल स्थिति में सुधार होने पर किया जाएगा। लेकिन इसमें सुधार होने की जगह स्थिति और गंभीर हो गयी जहां भारत में इस वायरस के चपेट में लगभग पांच सौ लोग आ गए है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News