विंडीज में अनुष्का शर्मा के साथ लंच डेट पर पहुंचे कप्तान कोहली, फोटो हुई वायरल

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2019 - 10:54 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: आठ साल बाद विदेश में विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज का टी-20 में सूपड़ा साफ करने के बाद अब विराट एंड कंपनी की निगाह वनडे सीरीज में भी दमदार जीत दर्ज करने पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और विराट ने एक इंडियन रेस्टोरेंट में जाकर लंच करने हुए नजर आए। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। 
PunjabKesari
दरअसल, विराट ने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी में फोटो डाली जो सोशल मीडिया पर अनुष्का और विराट की लंच डेट की फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं। हालांकि, इस लंच डेट में दोनों लव बर्ड्स अकेले नहीं थे, बल्कि तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद ने भी उनका साथ दिया। सभी ने रेस्टोरेंट में भारतीय खाने को स्वाद चखा। 

PunjabKesari
बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 की हार से परे हटते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने नई शुरुआत की है और वेस्टइंडीज को तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया है। अब भारत के सामने तीन मैचों की वनडे सीरीज है, जो गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में गुरुवार को खेले जाने वाले पहले मैच से शुरू हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News