नेटफ्लिक्स पर गेम चेंजर शो देखकर कप्तान कोहली बोले, शाकाहारी बनकर काफी अच्छा लगा

punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2019 - 09:57 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का हर अंदाज सबसे अलग है। वही विराट जो न केवल दिखने में हैंडसम है, बल्कि काफी महंगी जिंदगी भी जीते है। 30 साल के विराट कोहली आज इतने फिट हैं कि उनकी मिसाल विश्व क्रिकेट में दी जाती है। हालांकि आपको पता ही होगा कि कोहली अपनी सेहत और फिटनेस को लेकर काफी ज्यादा गंभीर रहते है। ऐसे में कप्तान कोहली ने इंटरनेट पर नेटफ्लिक्स पर गेम चेंजर शो देखकर शाकाहारी बनने के फैसले पर अपनी खुशी जताई। 

विराट कोहली ने शाकाहारी बनने के बाद ये कहा 


दरअसल, विराट कोहली ने अपने ट्विटर अंकाउट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'नेटफ्लिक्स पर गेम चेंजर शो देखा। शाकाहारी बनने के बाद मुझे यह पता चला कि इतने वर्षों से डाइट के बारे में मेरी जो सोच थी वो बस एक कल्पना भर थी। क्या बेहतरीन डॉक्यूमेंट्री और हां शाकाहारी बनने के बाद से मुझे जैसा महसूस हुआ वैसा जीवन में पहले कभी नहीं हुआ।' आपको बता दें कि भारत के लिए 2008 में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते समय विराट कोहली गोल-मटोल चेहरे वाले एक युवा खिलाड़ी थे, लेकिन अब वह दुनिया में सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं और सभी उनके बदलाव को देख सकते हैं।

neel