KKR vs RCB : नीतीश राणा का गरजा बल्ला, 4 छक्के लगाकर हासिल की बड़ी उपलब्धि

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2023 - 09:51 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : आईपीएल 2023 के 36वें मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतिश राणा का बल्ला गरजा। नीतिश हालांकि 17वां आईपीएल अर्धशतक लगाने से चूक गए, लेकिन उनके बल्ले से जो पारी निकली उससे उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। दरअसल, राणा ने 21 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके व 4 दनदनाते छक्के शामिल रहे। इसी के साथ राणा ने केकेआर के लिए आईपीएल में अपने 100 छक्के पूरे कर लिए हैं। 

राणा अब केकेआर के लिए 100 छक्के पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। केकेआर के लिए सर्वाधिक छक्के लगाने का करिश्मा विंडीज के धुरंधर किरोन पोलार्ड ने किया है, जिन्होंने 180 छक्के लगा दिए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर 85 छक्कों के साथ पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान काबिज हैं।

आईपीएल में केकेआर के लिए सबसे ज्यादा छक्के:
180 - आंद्रे रसेल
100 - नितीश राणा
85 - यूसुफ पठान
85 - रॉबिन उथप्पा

आरसीबी को 24वीं बार मिला 200+ टारगेट

मैच की बात करें तो केकेआर ने आरसीबी के खिलाफ पांच विकेट पर 200 रन बनाए। आईपीएल में सबसे ज्यादा 200+ टारगेट मिलने का रिकॉर्ड आरसीबी के नाम दर्ज हो गया है। नाइट राइडर्स की ओर से जेसन रॉय ने 56 जबकि कप्तान नितीश राणा ने 48 रन बनाए। बेंगलोर की तरफ से वानिंदु हसरंगा और विजयकुमार विशाख ने दो-दो विकेट चटकाए। 

News Editor

Rahul Singh