दक्षिण-अफ्रीका को शिकस्त देने के बाद नीदरलैंड के कप्तान बोले - मेरे पास इस जीत को बयां करने के लिए कोई शब्द नहीं

punjabkesari.in Sunday, Nov 06, 2022 - 01:03 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: टी20 विश्व कप में नीदरलैंड ने दक्षिण-अफ्रीका को 13 रन से हराकर एक बड़ा उलटफेर किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने 159 रन का लक्ष्य दिया, जवाब में दक्षिण-अफ्रीका की टीम नीदरलैंड की गेंजबाजी के आगे टिक नहीं पाई और 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 145 के स्कोर तक ही पहुंच पाई। इस हार के साथ दक्षिण-अफ्रीका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। सेमीफाइनल की उम्मीदों पर पानी फिरने के बाद यहां दक्षिण- अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा हैरान हैं, वहीं नीदरलैंड के कप्तान के पास इस जीत को बयां करने के लिए कोई शब्द नहीं बचा है।

नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने जीत के बाद कहा,"मेरे पास इस जीत को बयां करने के लिए कोई शब्द नहीं बचे हैं। यह लम्हा इतनी जल्दी गुजर गया, हमें इसमें थोड़ा समय लगने वाला है। हम नीदरलैंड में इन परिस्थितियों के वाकिफ हैं और हम 160 के आसपास के स्कोर से आश्वस्त थें। यह एक शानदार अनुभव है, हमने एक बड़ा उलटफेर किया। पहले दो गेम हारने के बाद, हम अभी भी अगले विश्व कप में टीम के रूप में क्वालीफाई करने के लिए खेल रहे थे और दो नतीजे हमारे पक्ष में गए।"

PunjabKesari

गौर हो कि नीदरलैंड ने एडिलेड में दक्षिण अफ्रीका को 13 रन से उलटफेर करते हुए उसे टी20 विश्व कप से बाहर कर दिया, जिससे भारत ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। चार मैचों में छह अंक से भारत सुपर 12 के ग्रुप दो में शीर्ष पर बना हुआ है। दक्षिण अफ्रीका पांच मैचों में पांच अंक से टूर्नामेंट से बाहर हुआ। पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के चार चार मैचों से चार चार अंक हैं, जिससे दोनों के बीच एडीलेड में चल रहे मैच से सेमीफाइनल की दूसरी टीम तय होगी। विजेता टीम के छह अंक हो जायेंगे। अगर पाकिस्तान जीत जाता है तो भारत-पाकिस्तान के बीच खिताबी भिड़ंत की संभावना है। भारत सुपर 12 के अपने अंतिम मैच में जिम्बाब्वे से भिड़ेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News