हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने बताया- आखिर कहां हो गई चूक

punjabkesari.in Saturday, Apr 02, 2022 - 11:46 PM (IST)

खेल डैस्क : दिल्ली कैपिटल्स को अपने अनुभवी क्रिकेटरों की कमी खल रही है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में दिल्ली को अपनी कमजोर बल्लेबाजी के कारण हार का सामना करना पड़ा। गुजरात ने पहले खेलते हुए 171 रन बनाए थे लेकिन दिल्ली 157 रन ही बना पाई। मैच गंवाने के बाद रिषभ पंत ने बीच के ओवरों में गुजरात के बल्लेबाजों द्वारा की गई शानदार बल्लेबाजी की तारीफ की। पंत ने कहा कि मुझे लगता है कि विकेट के हिसाब से टोटल इतना बड़ा नहीं था। हम विशेष रूप से बीच के ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी कर सकते थे, हमने पावरप्ले में 3 और बीच में 3 विकेट गंवा लिए। 

पंत बोले- मुझे लगता है कि इतने विकेट गंवाने के बाद हर मैच कठिन हो जाता है। अब हम मौसम की स्थिति के आधार पर (हम पहले बल्लेबाजी करने या गेंदबाजी करने का फैसला करेंगे), लेकिन हम अभी इसके बारे में नहीं सोच रहे हैं और हम देखेंगे कि हम पुणे कब वापस आएंगे। पंत ने इस दौरान टीम कोच पोंटिंग की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह (पोंटिंग) कमाल के हैं। जब आप हारते हैं तो आपका दिल टूट जाता है लेकिन अंत में जब आप सुधार करते हैं तो आपके पास बेहतर माहौल होता है। इससे आप अगले मैच में अच्छा कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News