वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के बीच चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 03, 2022 - 12:21 PM (IST)

बासेटेरे : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कमर की मांसपेशी में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान मंगलवार को बल्लेबाजी करते हुए खिंचाव आ गया और उन्हें बाहर जाना पड़ा। हालांकि अभी तक रोहित की चोट पर कोई अपडेट नहीं आया है और यह भी कंफर्म नहीं है कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले दो मैच (चौथा और पांचवां टी20) खेल सकेंगे या नहीं। 

रोहित (11) ने अलजारी जोसेफ को एक छक्का और एक चौका लगाने के बाद एक रन लिया था। इसके बाद अचानक उनकी कमर में तकलीफ हुई। भारतीय टीम के फिजियो कमलेश ने मैदान पर जाकर उनका उपचार किया। कुछ मिनट बाद रोहित चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए। अगले दो मैच फ्लोरिडा में छह और सात अगस्त को होने हैं। 

गौर हो कि भारत ने पहले और तीसरे टी20 मैच में जीत दर्ज की थी जबकि दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने वापसी करते हुए भारत को हराया था। ऐसे में भारत अभी पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से आगे है। भारतीय टीम चौथे मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में अजय बढ़त बनाया चाहेगी लेकिन रोहित शर्मा की चोट टीम के लिए मुश्किल पैदा कर सकती है। 

Content Writer

Sanjeev