AUS vs IND : कप्तान ने नेतृत्व का परिचय दिया, रोहित के सिडनी टेस्ट से बाहर होने पर बोले बुमराह

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 01:58 PM (IST)

सिडनी : खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट से शुक्रवार को खुद को बाहर रखा जिससे टेस्ट क्रिकेट में उनके भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लग गया। रोहित अपने खराब फॉर्म की वजह से किसी मैच से बाहर रहने वाले पहले भारतीय कप्तान बने। उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह आखिरी टेस्ट में कप्तानी कर रहे हैं जिन्होंने रोहित की गैर मौजूदगी में पहले टेस्ट में भी कप्तानी की थी। भारत ने इस दौरे पर एकमात्र टेस्ट पर्थ में 295 रन से जीता था। 

बुमराह ने टॉस के समय कहा, ‘हमारे कप्तान ने नेतृत्व का परिचय देकर खुद को इस टेस्ट से आराम दिया है। इससे साबित होता है कि टीम में कितनी एकता है।' रोहित तीन टेस्ट की पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बना सके हैं। सीमित ओवरों के क्रिकेट के दिग्गज 37 वर्ष के रोहित इन पारियों में सहज नहीं लगे और अपने चिर परिचित शॉट भी नहीं खेल पाए। 

मैच से पहले वॉर्मअप में रोहित को विराट कोहली, ऋषभ पंत और सरफराज खान के साथ फुटबॉल खेलते देखा गया। वह टीम के वीडियो विश्लेषक हरि प्रसाद से भी बात कर रहे थे। वह टॉस से ठीक पहले आउटफील्ड से चले गए और टॉस के लिए बुमराह आए। टीवी कैमरे ने जब उनकी ओर रूख किया तो रोहित ड्रेसिंग रूम में सहायक कोच रियान टेन डोइशे के साथ बैठे थे जबकि मुख्य कोच गौतम गंभीर दोनों से दूर बैठे थे। 

भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने रोहित के फैसले की सराहना की। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘रोहित शर्मा ने वही किया जिसके लिए वह जाने जाते हैं। सही समय पर टीम के हित में सही फैसला। इस मसले को लेकर इतना रहस्य हालांकि समझ में नहीं आया। टॉस पर भी इस पर बात नहीं की गई।' 

पांचवें टेस्ट से एक दिन पहले भारत के अभ्यास सत्र में ही स्पष्ट हो गया था कि रोहित बाहर रहने वाले हैं। मेलबर्न में चौथा टेस्ट हारने के बाद ही उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगने लगी थी। रोहित ने 2024 में टेस्ट क्रिकेट में 14 मैचों की 26 पारियों में 24.76 की औसत से 619 रन बनाए हैं। उन्होंने मेलबर्न में 67वां टेस्ट खेला और वह जल्दी ही इस प्रारूप को अलविदा कह सकते हैं। 

सीमित ओवरों के क्रिकेट में मिली सफलता को वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 11 वर्ष के करियर में दोहरा नहीं सके हैं। उन्होंने 2013 में मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट में पदार्पण किया लेकिन असली सफलता 2019 से सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए मिली। पिछले साल रोहित की कप्तानी में भारत ने टी20 विश्व कप जीता लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका फॉर्म लगातार खराब होता गया। लंबे समय से उनके साथी खिलाड़ी रहे पूर्व कप्तान विराट कोहली की भी लगातार ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर आउट होने के लिए आलोचना हो रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News