कप्तान विराट कोहली दो मैचों के लिए हो सकते हैं बैन, ये वजह आई सामने

punjabkesari.in Thursday, Jul 04, 2019 - 10:57 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ):  भारतीय क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन में हुए मैच में बांग्लादेश को 28 रनों से हराते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने लिए मुसीबत खड़ी कर ली। कोहली पर मैच के दौरान अत्यधिक अपील करने करते हुए ICC की आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप है, जिस कारण उन पर जुर्माना लग सकता है और दो मैचों का बैन भी हो सकता है। 

ये था पूरा मामला 


दरअसल, बांग्लादेश की पारी के 11वें ओवर में जब मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) गेंदबाजी करने आए तो उनकी गेंद सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) के पैड पर लगी। पूरी टीम ने अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉट आउट करार दिया। विराट कोहली ने पांच सेकेंड शेष रहते ही DRS की अपील की। थर्ड अंपायर अलीम डार ने जब चेक किया, तो उसमें बैट से इनसाइड एज दिखा। 

विराट कोहली ने की अंपायर के साथ बहस


इसलिए उन्होंने नॉट आउट करार दिया। लेकिन इस फैसले पर कप्तान विराट कोहली भड़क गए और अंपायर के साथ बहस करने लगे। टीवी रिप्ले में दिखाया गया था कि बॉल ट्रैकिंग में अंपायर कॉल आया था, लेकिन थर्ड अंपायर ने बॉल ट्रैकिंग का इस्तेमाल ही नहीं किया। इसी वजह से टीम इंडिया ने रिव्यू गंवा दिया।

neel