कप्तान विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट चैंपियनशिप का मिला विशेष सम्मान

punjabkesari.in Sunday, Feb 25, 2018 - 05:43 AM (IST)

केपटाउन: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी -20 सीरीज का मैच शनिवार को केपटाउन में खेला गया। सुरेश रैना के 27 गेंद में 43 रन के बाद अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत ने निर्णायक तीसरे टी20 क्रिकेट मैच में सात रन से जीत दर्ज करके श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर सात विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 165 रन ही बना सकी। टेस्ट श्रृंखला गंवाने के बाद वनडे श्रृंखला जीतने वाली भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही आठ सप्ताह के दौरे का शानदार अंत किया।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आई. सी. सी.) ने शनिवार को केपटाउन में दक्षिणी अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी -20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली को आई. सी. सी. टैस्ट चैंपियनशिप का विशेष सम्मान दिया गया। भारत ने पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में तीसरे और आखिरी टैस्ट जीत के बाद आई. सी. सी. टैस्ट रैंकिंग में नंबर एक के स्थान पर 10 लाख डालर की इनामी राशि प्राप्त की। भारत के आई. सी. सी. टेस्ट रैंकिंग में 121 अंक हैं और दक्षिणी अफ्रीका के 115 अंक हैं। भारत ने लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप का सम्मान हासिल किया है जो टेस्ट टीम ने शानदार प्रदर्शन के बाद दिया जाता है।