मुसीबत में घिरे कप्तान विलियमसन और धनंजय, बॉलिंग एक्शन की हुई शिकायत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 12:58 PM (IST)

दुबई: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच गाले में पहले टेस्ट के दौरान न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और श्रीलंका के अकीला धनंजय के बॉलिंग एक्शन की शिकायत की गई है। दोनों खिलाड़ी दाहिने हाथ के आफ ब्रेक स्पिनर हैं और रविवार को खत्म हुए पहले टेस्ट के दौरान दोनों के एक्शन की शिकायत की गई। 

PunjabKesari
आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘दोनों टीमों के प्रबंधन को मैच अधिकारियों की रिपोर्ट दी गई है जिसमें इन दोनों खिलाड़ियों के एक्शन की शिकायत की गई।' दोनों की 18 अगस्त से 14 दिन के भीतर जांच की जाएगी। इस दौरान दोनों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी की अनुमति रहेगी। विलियमसन ने दूसरी पारी में तीन ही ओवर गेंदबाजी की। वह अब तक 73 मैचों में 29 विकेट ले चुके हैं। धनंजय ने अभी तक सिर्फ छह टेस्ट खेले हैं और उनके नाम 33 विकेट हैं । 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News