इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में ‘ब्लैक लाइव्स मैटर'' लोगो पहनेंगे कैरेबियाई क्रिकेटर

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 10:34 AM (IST)

मैनचेस्टर: इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में वेस्टइंडीज के क्रिकेटर खेलों में नस्लवाद के विरोधस्वरूप ‘ब्लैक लाइव्स मैटर' का लोगो अपनी शर्टके कॉलर पर पहनेंगे। अमेरिकी अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद इस मसले पर खुलकर बोलने वाले कप्तान जैसन होल्डर ने एक बार फिर एक बयान में कहा, ‘हमारा मानना है कि एकजुटतजा दिखाना और जागरूकता पैदा करने में मदद करना हमारा फर्ज है।' 

होल्डर ने कहा, ‘युवा खिलाड़ियों के एक समूह के रूप में हमें वेस्टइंडीज क्रिकेट के समृद्ध इतिहास की जानकारी है और हमें पता है कि आने वाली नस्ल के लिए हम उस विरासत के वाहक हैं।' उनका मानना है कि नस्लवाद के मामले में भी डोपिंग और भ्रष्टाचार की तरह कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हमने यह लोगो पहनने का फैसला हलके में नहीं लिया। हमें पता है कि चमड़ी के रंग परटथ्प्पणी करने पर कैसा लगता है। समानता और एकता जरूरी है। जब तक वह नहीं होगी, हम चुप नहीं बैठ सकते।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News