लिजेंड्स ऑफ चैस – रोमांचक मुक़ाबले मे कार्लसन से हारे आनंद

punjabkesari.in Thursday, Jul 23, 2020 - 06:31 PM (IST)

नॉर्वे ( निकलेश जैन ) लिजेंड्स ऑफ चेस इंटरनेशनल ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट मे लगातार दूसरे राउंड मे अच्छा खेलने के बाद भी विश्वनाथन आनंद को हार का सामना करना पड़ा है । पहले राउंड मे रूस के पीटर स्वीडलर से आनंद जीती बाजी हार गए थे तो दूसरे राउंड मे उन्होने मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को बहुत परेशान किया । दोनों के बीच हुए चार रैपिड मुकाबलों मे पहले तीन मुक़ाबले ड्रॉ रहे और अंतिम चौंथे मुक़ाबले मे परिणाम कार्लसन के पक्ष मे जाने से स्कोर 2.5-1.5 रहा और आनंद को एक बार फिर 0 अंक से ही संतोष करना पड़ा जबकि कार्लसन नें लगातार दूसरे राउंड मे पूरे 3 अंक अर्जित किए । चौंथे राउंड में राय लोपेज एक्स्चेंज वेरिएशन में आनंद नें अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली थी पर खेल की 24 वीं चाल में घोड़े की एक गलत चाल से उनका एक प्यादा मर गया  हालांकि आनंद लगातार जबाबी हमला करते रहे पर 36 वे चाल मे अपने राजा को अकेला छोड़कर हाथी की चाल चलना उन्हे भारी पड़ गया और 39 चालों में उन्हे हार स्वीकार करनी पड़ी ।

अन्य मुकाबलों में रूस के  इयान नेपोंनियची नें डींग चीन के डींग लीरेन को ,रूस के पीटर स्वीडलर नें हंगरी के पीटर लेको को ,इज़राइल के बोरिस गेलफंड नें उक्रेन के वैशली इवांचुक  को तो नीदरलैंड के अनीश गिरि नें रूस के बालदिमीर क्रामनिक को मात देते हुए पूरे अंक हासिल किए

फिलहाल दो राउंड के बाद विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन ,रूस के पीटर स्वीडलर और बोरिस गेलफंड दो मैच के बाद 6 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है ।

 

Niklesh Jain