ग्रांड फाइनल शतरंज – कार्लसन की वापसी नाकामुरा को हरा स्कोर किया बराबर

punjabkesari.in Sunday, Aug 16, 2020 - 11:45 PM (IST)

नॉर्वे ( निकलेश जैन ) मेगनस कार्लसन शतरंज लीग के अंतिम पड़ाव ग्रांड फाइनल मे पहले अमेरिका के हिकारु नाकामुरा से हारने के बाद दूसरे दिन कार्लसन नें ब्लिट्ज़ टाईब्रेक मे खेल अपने नाम करते हुए आखिरकार स्कोर 1-1 कर लिया । हालांकि कार्लसन की इस वापसी के लिए नाकामुरा का अति रक्षात्मक रवैया भी उतना ही जिम्मेदार रहा जितना की कार्लसन का जीतने का प्रयास । कर्सलन और नाकामुरा के बीच पहले चार रैपिड मे स्कोर 2-2 रहा पहला मुक़ाबला नाकामुरा नें तो तीसरा कार्लसन नें जीता । पहले मुक़ाबले मे सफ़ेद मोहरो से खेल रहे कार्लसन  नें सफ़ेद मोहरो से क्यूजीडी एक्सेप्टेड ओपेनिंग मे बेहद आक्रामक रवैया अपनाया अपना एक पूरा एक हाथी कुर्बान कर दिया पर अंत मे नाकामुरा अपने राजा को सुरक्षित रखने मे कामयाब रहे और 45 चालों मे जीत गए जबकि तीसरे मुक़ाबले मे कार्लसन नें सफ़ेद मोहरो से इंग्लिश ओपनिंग मे वजीर के एंडगेम मे 59 चालों मे शानदार जीत हासिल की पर दूसरे और चौंथे मैच मे सफ़ेद मोहरो से खेल रहे नाकामुरा नें जीतने के प्रयास की जगह मात्र 14 चालों मे लगातार राजा को शह देते हुए मुक़ाबला ड्रॉ करा लिया और यही कार्लसन की वापसी का आधार बना । 

टाईब्रेक मे हुए दो ब्लिट्ज़ मुकाबलों मे पहला ड्रॉ रहा जबकि दूसरे मुक़ाबले मे राय लोपेज ओपनिंग मे सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए नाकामुरा नें खेल की 28 वीं चाल मे अपना हाथी ही मुफ्त मे दे दिया और मुक़ाबला हार गए इसके साथ ही कार्लसन 3.5-2.5 से दूसरा दिन अपने नाम करने मे सफल रहे । बेस्ट ऑफ 7 दिन के इस मुक़ाबले मे अभी 5 दिन का खेल और बाकी है आपको बता दे की फाइनल जीतने वाले खिलाड़ी को 1 करोड़  6 लाख तो दूसरे स्थान पर आने वाले  के 60 लाख रुपेय मिलना तय है । 

Niklesh Jain