कैरोलिन वोज्रियाकी ने तीसरे दौर में हार के साथ लिया संन्यास, शेयर की भावुक वीडियो

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2020 - 07:12 PM (IST)

मेलबर्न: दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी कैरोलिन वोज्नियाकी ने आस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर में मिली हार के साथ अश्रुपूरित नेत्रों से टेनिस को अलविदा कह दिया। वोज्नियाकी ने दिसंबर में ही कह दिया था कि यह उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा । उन्हें ट्यूनीशिया की ओंस जाबुर ने 7.5, 3.6, 7. 5 से हराया। इसके साथ ही उनके सुनहरे कैरियर का अंत हो गया जिसमें उन्होंने 30 डब्ल्यूटीए खिताब जीते। 

एकमात्र ग्रैंडस्लैम 2018 में आस्ट्रेलियाई ओपन जीता था । विश्व रैंकिंग में 78वें स्थान पर काबिज जाबुर से मिली हार के बाद वह अपने आंसू नहीं रोक सकी । मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में उनकी आंखें लाल और सूजी हुई थी। उन्होंने मजाक में कहा, ‘मैने फोरहैंड पर गलती के साथ अपना कैरियर खत्म किया। मैं अपने पूरे कैरियर में इन चीजों पर मेहनत करती रही हूं।'

केरोलिन वोज्नियाकी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा है-
वाह क्या राइड थी। बड़े सपने के साथ एक छोटी लड़की। इस क्षण में आज कोर्ट पर खड़ा होकर दुनिया के सामने एक आखिरी बार मेरा टेनिस सपना जी रहा है। यह वह सब कुछ है जिसकी मैं कभी उम्मीद करती थी।
आज मुझे मिली विदाई बिल्कुल अविश्वसनीय थी!

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News