जाली SC सर्टिफिकेट बनाने वाले हॉकी ओलम्पियन पर केस दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 09:49 PM (IST)

जालन्धर : भारतीय हॉकी के लिए तीन बार ओलिम्पिक खेल चुके मुकेश कुमार जाली एससी सर्टिफिकेट बनाकर नौकरी लेने के मामले में फंस गए हैं। मुकेश और उनके भाई सुरेश कुमार पर इस मामले में केस दर्ज हो गया है। इनपर आरोप है कि ब्राह्मण होने के बावजूद इन्होंने नौकरी के लिए नकली एससी सर्टिफिकेट बनवाया। इलाका तहसीलदार की शिकायत पर दोनों पर केस दर्ज हो गया है।

बताया जा रहा है कि मुकेश के सर्टिफिकेट चेक करने के लिए एयरलाइन ने ही हैदराबाद डिस्ट्रिक्ट ऑफिशियल को सूचित किा था। बावनपैली पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर डी राजेश ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि मुकेश और उनके भाई सुरेश ने जाली सर्टिफिकेट बनवाकर नौकरियां हासिल की थीं। बता दें कि मुकेश कुमार भारत की तरफ से 300 से ज्यादा मैच खेलकर 80 गोल कर चुके हैं। वह बार्सिलोना (1992), अटलांटा (1996), और सिडनी ओलिम्पिक (2000) में भारतीय टीम के लिए खेले थे। वह अर्जुन अवॉर्डी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Naresh Kumar

Recommended News

Related News