ग्लैमर इन हॉकी : अंडर-21 वर्ल्ड कप में 16 साल की केसी ईस्टहेम बनी थी बेस्ट प्लेयर

punjabkesari.in Monday, Feb 11, 2019 - 08:33 PM (IST)

जालन्धर : ऑस्ट्रेलिया की फील्ड हॉकी प्लेयर केसी ईस्टहेम तब सिर्फ 17 साल की थी जब उन्होंने नैशनल टीम में जगह बना ली थी। वह एक साल पहले वह अंडर-21 जूनियर वल्र्ड कप में खेल चुकी थी। महज 16 साल की केसी को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया था। 2008 बीजिंग ओलिम्पिक गेम्स के दौरान तो ऑस्ट्रेलिया के कोच फ्रैंक मुर्रै ने उन्हें दुनिया की सबसे अच्छी प्लेयर तक कह दिया था। हॉकीरूस टीम की वह अहम सदस्य है। 2009 में उसे इंटरनैशनल यंग प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया था। 

केसी की उपलब्धियां

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साऊथ वेल्स में जन्मी केसी ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से कई नामी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपनी टीम को मेडल दिलवाए।
2014 वल्र्ड कप : सिल्वर
कॉमनवैल्थ गेम्स - 2010 दिल्ली : गोल्ड, 2014 ग्लास्गो : गोल्ड
चैम्पियंस ट्रॉफी - 2009 सिडनी : सिल्वर, 2014 मैडोंजा : सिल्वर

स्विमसूट मॉडलिंग के दौरान आई थी चर्चा में

केसी फील्ड हॉकी प्लेयर होने के साथ मॉडलिंग जगत में भी सक्रिय रही है। कई बड़े ब्रॉन्डस के लिए उन्होंने मॉडलिंग की। उनके कई स्विमवीयर फोटोशूट सोशल साइट्स पर वायरल हुए। केसी को हॉक जगत की सबसे फिट प्लेयर में से भी एक माना जाता है। देखें फोटोज-

Jasmeet