मैच फिक्सिंग मामले में CCB को बड़ी सफलता, हरियाणा का अंतरराष्ट्रीय बुकी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2019 - 01:46 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) में मैच फिक्सिंग के आरोप में सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) ने एक और गिरफ्तारी की है। सीसीबी ने अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाज सय्यम को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। वह हरियाणा का रहने वाला है। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। 

PunjabKesari
दरअसल, मैच फिक्सिंग के मामले में इस महीने की शुरुआत में कर्नाटक प्रीमियर लीग की टीम बेल्लारी टस्कर्स के कप्तान सीएम गौतम और खिलाड़ी अबरार काजी को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन दोनों पर 31 अगस्त को बेल्लारी टस्कर्स और हुबली टाइगर्स के बीच खेले गए फाइनल में फिक्सिंग करने का आरोप है। इन दोनों पर आरोह लगा है कि इन्होंने 20 लाख रुपए लेकर मैज में धीमी बल्लेबाजी की। दोनों खिलाड़ी कर्नाटक प्रीमियर लीग के बेंगलुरु टीम के खिलाफ खेले गए मैच में भी फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप लगा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News